Rumali Roti Recipe in Hindi
दोस्तों आज मैं रोटी की एक ऐसी जबरदस्त रेसिपी Rumali Roti Recipe in Hindi के बारे में बताने जा रहा हूं।जो भारत के हर शहरों में बहुत पसंद की जाती है।इसको लोग आलू गोभी,मटर पनीर अथवा किसी भी तरी वाली सब्जी के साथ खाना पसंद करते हैं।इसको बनाने में टाइम भले ही लगे लेकिन इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है।रुमाली रोटी को बनाने में ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट का समय लग जाता है। रुमाल की तरह हल्की होने के कारण इसको रुमाली रोटी के नाम से पुकारा जाता है।परंपरागत तौर पर यह रोटी नमक, सादा आटा और दूध से मिलाकर तैयार की जाती है।इसको सीधे तवा अथवा कढ़ाही पर नहीं पका सकते हैं, इसको पकाने के लिए मोटी काढ़ाही को उल्टा करके गैस पर गरम कर लेते हैं। आज मैं रुमाली रोटी बनाने का एक आसान तरीका बताऊंगा लेकिन इसे बनाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।तो चलिये हम रुमाली रोटी बनाना सीखते हैं।
रुमाली रोटी बनाने के लिए सामग्री - Ingredients for Roomali Roti
गेहूं का आटा - 225 ग्राम लगभग ( 1.5 कप )
मैदा -150 ग्राम ( 1.5 कप )
तेल - 2 टेबल स्पून के बराबर
नमक - 3-4 छोटी चम्मच ( स्वादानुसार )
बेकिंग पाउडर - 1-2 छोटी चम्मच लगभग
रुमाली रोटी बनाने की विधि - How to make Roomali Roti
सर्वप्रथम गेहूँ के आटे को एक प्याले में निकलकर छान लीजिए और उसके बाद इसमें मैदा को भी मिक्स कर लीजिये।मैदा को मिक्स करने के बाद इसमें नमक,2 टेबल स्पून तेल और बेकिंग पाउडर मिक्स कर लीजिये।उसके बाद थोड़ा गुनगुना पानी डालकर आटे को नरम करके गूंथ लीजिये।इसके आटे को बहुत नरन यानि की रोटी के आटे से भी ज्यादा नरम गूंथना है और इतने आटे में 1.25 कप से थोड़ा ज्यादा पानी इस्तेमाल हुआ है।
जब आटा गूंथ जाये तो अपने हाथ में थोड़ा तेल लगा लीजिए और उसके बाद आटे को मसलकर चिकना कर लीजिये। जब आटा अच्छी तरह से चिकना हो जाये तो इसको कम से कम 20 मिनट के लिए ढककर रख दीजिये,
इससे आटा सेट हो जायेगा।
जब आटा सेट हो जाये तो एक एलम्युनियम की काढ़ाही लेकर गैस पर उल्टा करके रख दीजिये।उसके बाद जो आटा गुँथा हुआ है उसमें से थोड़ा सा आटा निकालिये और और गोल करके लोई बना लीजिये।लोई बनाने के बाद लोई को सूखे मैदे में लपेट लीजिये।
0 टिप्पणियाँ