About Us

Hello Friends, आपका Food Recipes blog पर स्वागत है। मेरा नाम vikesh Rawat है। मैं वर्तमान में एक सेफ हूं। मुझे कुकिंग में बहुत लगाव है। मैं hotel management का कोर्स भी कर रक्खा हूं। मैंने 3 साल लगातार एक होटल में काम भी किया है और इसके साथ ही मुझे खाने की कई रेसिपी की अच्छी knowledge भी है तो मैंने सोचा क्यों ना ये जानकारी आप लोगों के साथ share की जाये।

आपको इस ब्लॉग पर Breakfast,Roti Recipie, Snacks Recipie, Vegetarian Recipie और Sweet Recipie से जुड़ी बहुत अच्छी Knowledge मिलेगी। अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप मुझे rvikesh714@gmail.com पर Mail करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद 🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ